अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट : एटीएस ने झारखंड में कई जगहों पर डाली दबिश | लोहरदगा से हथियार बरामद
रांची। झारखंड एटीएस ने बड़ी कारवाई करते हुए कई राज्य के कई जिलों में छामेमारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम ने अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़े मामले पर की करवाई करते हुए रांची, लोहरदगा, हजारीबाग सहित 14 जगहों पर छापेमारी किया। कई लोगों से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एटीएस की टीम ने लोहरदगा के कैरो, हजारीबाग के पेलावल समेत अन्य कई जिलों में 14 जगहों पर छापेमारी किया। आधा दर्जन से अधिक लोग लोगों सेलेकर से पूछताछ की जा रही है। लोहरदगा में एटीएस को बड़ी सफलता मिली है, यहां से देशी कट्टा बरामद हुआ है। लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला में भी एटीएस की टीम की छापेमारी की है। एटीएस की टीम ने यहां से एक आतंकी को दो हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा ने पुष्टि की है। एसडीपीओ ने कहा है कि एटीएस की टीम ने हेंजला से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि झारखंड एटीएस की टीम ने राज्य भर के 14 स्थान पर छापेमारी की है। इसमें अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) आतंकी संगठन के 7 आतंकियों को गिरफ्तार किए जाने की बात कही जा रही है।एटीएस की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है. अपडेट जारी है…