+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
CricketLatest Hindi NewsWorld

T20 WORLD CUP में अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

27 जून सेमीफाइन : अफगानिस्तान-द.अफ्रीका, भारत-इंग्लैंड (27 जून)

रांची। T20 WORLD CUP में अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गया। अफगानिस्तान के जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बाहर हो गई। किंग्सटॉउन में खेले गए मुकाबले में बांगलादेश को डीएलएस मेथड में 8 रनों से हराया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5/115 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रशीद खान व नवीनुल हक ने 4-4 विकेट लेकर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। अब सेमीफाइनल में 27 को सुबह 5.30 बजे से साउथ अफ्रीका व अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को ही शाम 7 बजे से भारत व इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। फाइनल 29 जून को शाम 7 बजे से होगा।

नवीन ने लगातार 2 गेंद में लिए 2 विकेट

इस मुकाबले में जीत के लिए बांग्लादेश को 114 (DLS) का लक्ष्य म‍िला था। लेकिन नवीन उल हक ने हक ने लगातार 2 व‍िकेट लेकर मैच को अफगानी टीम के पाले में कर दिया। वहीं, मैच में कप्तान राश‍िद खान ने 4 व‍िकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़कर रख दी। बांग्लादेश को आख‍िरी 2 ओवर में जीत के ल‍िए 12 रन चाह‍िए थे, उसके 8 व‍िकेट ग‍िर चुके थे। बांग्लादेश का स्कोर 102/8 था। नवीन उल हक 18वां ओवर करने आए थे। इस ओवर में तस्कीन अहमद को नवीन को क्लीन बोल्ड कर द‍िया। इसके बाद उन्होंने अगली ही गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान को आउट कर बांग्लादेश की उम्मीदें खत्म हो गईं।

संक्षिप्त स्कोर :

अफगानिस्तान : 115/5 (20), रहमानुल्लाह गुरबाज 43, रशीद खान नाबाद 19 व इब्राहीम 18 रन। रिशाद होसैन 26/3 विकेट। बांग्लादेश : 105/10 (17.5), लिट्‌टन दास 54 नाबाद, रशीद खान 23/4, नवीनुल हक 26/4 विकेट।

Leave a Response