+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
News

चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद । कई जवान घायल

Share the post

रांची। चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी दौरान गुरुवार को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नक्सलियों के द्वारा टोंटो थाना क्षेत्र के सरजमबुरू और हाकातुंबा गांव के पास के जंगल में आईईडी ब्लास्ट कर दिया, इसमें कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हुआ है। कुछ और जवानों के घायल होने की सूचना है, घायलों को हेलिकॉप्टर से रांची लाया जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले माह इसी टोंटो थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था उस हमले में एक सब इंस्पेक्टर और जगुआर फोर्स के एक जवान शहीद हो गये थे।

Leave a Response