+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
News

ईडी के सामने पेश नहीं होंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल | अब से कुछ घंटों के बाद एमपी में करेंगे रोड शो

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

सीएम ने कहा- नोटिस भेजना राजनीति से प्रेरित

रांची। दिल्ली के सीएमअरविंद केजरीवाल आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। वह एमपी में दोपहर बाद एक रोड शो में शामिल होंगे। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। सीएम ने केंद्रीय एजेंसी को चिट्ठी भी लिखी है और आरोप लगाया है कि उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजना राजनीति से प्रेरित है। नोटिस बीजेपी के कहने पर भेजा गया है और बकौल केजरीवाल इसलिए भेजा गया है ताकि वह पांच राज्यों में चुनावी अभियान के लिए ना जा सकें। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला केस में सीएम को ईडी ने आज पेश होने के लिए समन भेजा था।

शराब नीति घोटाले मामले में ईडी ने तलब किया था

आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले के सिलसिले में ईडी ने तलब किया था और उन्हें आज 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचकर एजेंसी के सामने पेश होना था। शराब घोटाला केस में सीएम से सीबीआई पहले ही पूछताछ कर चुकी है। अप्रैल महीने में घंटों उनसे पूछताछ की गई थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी को चिट्ठी लिखकर शराब नीति मामले के संबंध में उन्हें जारी समन वापस लेने का अनुरोध किया है।

Leave a Response