+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, January 10, 2026
News

धनबाद के व्यवसयी को गोली मारने वाले प्रिंस खान के गुर्गे को पुलिस ने गोली मारी

Share the post

आज धनबाद बंद

रांची। धनबाद बैंक मोड़ के मोटर पार्ट्स व्यवसयी दीपक अग्रवाल को गोली मारने वले एक अपराधी को पुलस ने गोली मार दी है। पुलिस ने पैर में इस अपराधी को गोली मारी है। गोली लगे अपराधी का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है। गोली लगे अपराधी का नाम छोटू अंसारी है। छोटू कुख्यात प्रिंस खान का शूटर है।

विरोध में आज से व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखी

विरोध में आज से व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखने की घोषणा की है। बंदी की घोषणा के बाद पुलिस ने मंगलवार को फायरिंग में शामिल अपराधियों को दस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लेने का दावा किया था। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात शूटर छोटू को लेकर पुलिस केंदुआडीह थाना क्षेत्र के हजारा बस्ती गई थी। छोटू ने पुलिस को बताया था कि व्यवसायी के ऊपर फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्टल हजारा बस्ती में छिपाकर रखी है। छोटू की निशानदेही पर पुलिस की टीम उसे हजारा बस्ती ले गई। पिस्टल मिलने के साथ ही छोटू ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में छोटू के ऊपर फायरिंग की गई। जिसमे छोटू को गोली लग गई। उसको घायल अवस्था में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है। पुलिस के जवान अस्पताल में तैनात हैं।

कारोबारी को 29 को गोली मारी गई थी

बता दें कि शनिवार की रात करीब 9 बजे कारोबारी दीपक अग्रवाल को गोली मारी गई थी। घटना के बाद से ही पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। कॉल डिटेल्स और अन्य सुराग के आधार पर पुलिस ने बंगाल बॉर्डर पर छापेमारी शुरू कर दी थी। पुलिस ने छोटू समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया था।

Leave a Response