झारखंड में फिर मॉब लिंचिंग। चतरा में प्रेमी-प्रेमिका को खंबे में बांधकर पीटा। मौके पर प्रेमिका की मौत
झारखंड लेटेस्ट न्यूज
रांची। राज्य में एकबार फिर मॉब लिंचिंग में एक की जान चली गई। यह मामला झारखंड के चतरा जिला में घटी है। ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को बांधकर पिटाई की, जिससे प्रेमिका की जान चला गई। मिली जानकारी के अनुसार पंचायत बुलाकर 3 लाख में महिला की मौत का सौदा तय कर दिया। साथ ही परिजनों को पुलिस के पास ना जाने की धमकी भी दी गई। चतरा जिले में भीड़ द्वारा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी और विवाहिता प्रेमिका को पकड़कर खंभे में बांधकर बेरहमी से पिटाई की। घटना में प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं, भीड़ ने प्रेमी को पीटकर अधमरा कर दिया है। News Box Bharat ने जब चतरा एसपी से इस मामले में बात की तो एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
3 लाख में लाश का सौदा
महिला की मौत के बाद गांव में पंचायत बुलाकर महज 3 लाख में ही उसकी जान का सौदा तक ग्रामीणों द्वारा कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी मिली। हालांकि पुलिस के आने से पहले शव को ग्रामीणों ने जला दिया। ये घटना 30 जून की रात की बताई जा रही है। ये घटना चतरा के बरैनी पंचायत अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित मसूरियातरी गांव की बताई जा रही है। इससे संबंधित मारपीट का इस प्रेमी जोड़े की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल प्लेटफॉर्म पर पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए चतरा एसपी राकेश रंजन ने सदर थाना पुलिस को जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
विवाहिता प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था प्रेमी
मसूरियातरी गांव निवासी घोपिन गंझू (प्रेमी) अपनी विवाहिता प्रेमिका से मिलने 30 जून की रात उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान गांव के कमल गंझु, अनिल गंझू और बोधा गंझू समेत अन्य ग्रामीणों ने उन्हें आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों की मौके पर ही खंभे में बांधकर जमकर बेरहमी से पिटाई कर दी गई। ग्रामीणों द्वारा की गई पिटाई के दौरान मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं, उसका प्रेमी घोपिन गंझू गंभीर रूप से घायल है। महिला की एक बेटी है और उसका पति बाहर रहकर काम करता है।
वीडियो भेज कर महिला के परिजनों को बुलाया गया
महिला के परिजनों के अनुसार 30 जून की रात उनके मोबाइल पर एक युवक के खंभे में बांधकर पिटाई करने का वीडियो भेज कर उन्हें तुरंत मसूरियातरी गांव आने को बोला गया था। जिसके बाद वे लोग बिना कुछ सोचे समझे मसूरियातरी पहुंच गए। जहां उन लोगों ने खून से लथपथ अपनी बेटी का शव देखा। उन्हें कुछ समझ आता इससे पहले ही पंचायत में मौजूद ग्रामीणों ने तीन लाख महिला की बेटी के खाते में डालने और शव के अंतिम संस्कार का खर्च उठाने की बात कहकर पुलिस को मामले की जानकारी नहीं देने का फतवा तक जारी कर दिया। महिला के परिजनों के अनुसार लातेहार जिला अंतर्गत बरियातू प्रखंड निवासी उनकी पुत्री की शादी मसूरियातरी गांव में हुई थी। शादी के बाद पति रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य चला गया।
ग्रामीण कह रहे, महिला जहर खाकर आत्महत्या की
इस पूरे मामले में ग्रामीण मारपीट की बात जरूर स्वीकार रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि मारपीट के बाद घर गई महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। ग्रामीणों के अनुसार उसके पति के बाहर जाने के बाद से घोपिन के साथ अफेयर चल रहा था। इसे लेकर कई बार उसे चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन वो अपनी आदतों से बाज नहीं आ रही थी। इस पूरे मामले में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, मॉब लिंचिंग की घटना में विवाहिता की मौत के बाद पूरा परिवार दहशत में है।
News Box Bharat latest news