+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
Latest Hindi NewsNews

पहलगाम हमले का जवाब : पीएम मोदी ने कहा – अब खून और पानी साथ नहीं बहेंगे

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

PM मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर देश को किया संबोधित

– न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेंगे

रांची। सोमवार, 12 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में स्पष्ट और सख्त संदेश दिया। पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगा और यदि पाकिस्तान से कोई वार्ता होगी, तो वह आतंकवाद या पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) जैसे मुद्दों पर ही होगी। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को “देश और दुनिया को झकझोर देने वाली घटना” बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि निर्दोष नागरिकों को उनके धर्म के आधार पर चुनकर, परिवार के सामने क्रूरता से मार दिया गया। उन्होंने इस पीड़ा को “व्यक्तिगत रूप से अत्यंत गहरा” बताया और कहा कि इस घटना ने पूरे देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट कर दिया। पीएम ने साफ शब्दों में कहा कि न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेंगे।

सेना व खुफिया एजेंसियों को सलाम

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश के सशस्त्र बलों, वैज्ञानिकों और खुफिया एजेंसियों को सलाम करते हुए पीएम ने कहा कि 6 मई की रात और 7 मई की सुबह, पूरी दुनिया ने देखा कि भारत की प्रतिज्ञा केवल शब्द नहीं, बल्कि कार्रवाई में परिणत होती है।

पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी

पीएम मोदी ने पाकिस्तानी सेना और सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे आतंकवाद को “खाद-पानी” देकर अपने ही देश को विनाश की ओर धकेल रहे हैं। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकते। टेरर और टॉक या टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते। साथ ही, भारत की सैन्य क्षमता को रेखांकित करते हुए कहा किअब ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों का समय आ गया है।

भविष्य की रणनीति

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि यदि पाकिस्तान को अस्तित्व बचाना है, तो उसे अपने आतंकी ढांचे को तुरंत समाप्त करना होगा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को “न्याय की अखंड प्रतिज्ञा” और “कोटि-कोटि भारतीयों की भावनाओं का प्रतिबिंब” बताया। अंत में, उन्होंने स्पष्ट किया कि “यह युग युद्ध का नहीं है, लेकिन आतंकवाद का भी नहीं रहेगा।” इस संबोधन के माध्यम से भारत ने आतंकवाद के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को एक बार फिर दुनिया के सामने रखा है।

Leave a Response