+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, April 16, 2025
Latest Hindi NewsNews

रांची पुलिस ने सरहुल | ईद और रामनवमी के सुरक्षा को लेकर तैयारी तेज कर दी

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। रांची पुलिस ने सरहुल, ईद और रामनवमी के लिए सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी हैं। मार्च-अप्रैल में आने वाले इन तीनों पर्वों के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, 30 या 31 मार्च को ईद, 1 अप्रैल को सरहुल की भव्य शोभायात्रा और 6 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। इनमें से दो पर्वों में बड़े जुलूस निकलेंगे, जबकि ईद पर नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र होंगे। रांची ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बुधवार को सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर सुरक्षा योजना पर चर्चा की। निर्देश दिए गए कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में शांति समितियों की बैठक आयोजित कर समुदायों के बीच सद्भाव बनाए रखा जाए। पुलिस ने पिछले वर्षों में त्योहारों के दौरान उपद्रव फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित करने का भी अभियान शुरू किया है। इनमें वे लोग शामिल हैं जिन पर सांप्रदायिक घटनाओं में संलिप्तता या अशांति फैलाने का आरोप रहा है। ऐसे लोगों पर आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत नोटिस जारी कर निवारक कार्रवाई की जाएगी।

हर स्तर पर सतर्कता टीमें तैनात की जाएंगी

शोभायात्राओं के मार्गों पर बिजली आपूर्ति रोकने की पुरानी व्यवस्था को इस बार भी लागू किया जाएगा। जुलूस के निकलने से लौटने तक संबंधित इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने नगर निगम और बिजली विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर लिया है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि हर स्तर पर सतर्कता टीमें तैनात की जाएंगी। सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले संदेशों और अफवाहों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही, संवेदनशील इलाकों में पैट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। पुलिस का कहना है कि त्योहारों के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी हल्कों से सहयोग की अपील की गई है।

Leave a Response