+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, December 26, 2024
Cricket

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से रौंदा

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

रांची। टीम इंडिया ने एक शानदार वापसी करते हुए पर्थ में ऑस्ट्रेलिया पर 295 रनों से रौंद डाला। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की शानदार बढ़त बना ली। इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने। दोनों पारी में बुमराह ने 8 विकेट हासिल किए। वहीं, यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (100*) ने भारत की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने में मुख्य भूमिका निभाई। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है और यह साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 238 रन पर सिमट गई। ट्रेविस हेड (89) और मिशेल मार्श (47) की जवाबी पारियों के बावजूद चौथे दिन परिणाम औपचारिकता मात्र था। भारत की जीत चाय के ठीक बाद आधिकारिक हो गई, जब हर्षित राणा ने एलेक्स कैरी को आउट करके टीम इंडिया को जीत दिला दी।

संक्षिप्त स्कोर

भारत : 150 & 487/6d

आस्ट्रेलिया : 104 & 238

मैन ऑफ द मैच : बुमराह (30/5 व 42/3)

Leave a Response