+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, July 31, 2025
Latest Hindi NewsNews

धारावी में मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची BMC टीम को भीड़ ने घेरा | इलाके में तनाव

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। मुंबई शहर के धारावी इलाके में एक मस्जिद पर कार्रवाई को लेकर सुबह BMC के अधिकारियों के पहुंचने के बाद भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। यहां मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने के लिए BMC के अधिकारी पहुंचे। वहीं, BMC की कार्रवाई से पहले भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी मौके इकट्ठा हो गए हैं। फिलहाल पुलिस के अधिकारी लोगों को समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। दरअसल, मुंबई के धारावी में महबूबा-ए-सुभानी मस्जिद के अवैध स्ट्रक्चर पर कार्रवाई की जानी है। कार्रवाई के लिए आज सुबह ही BMC के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। BMC की कार्रवाई को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है। BMC के एक्शन से पहले भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग भी मस्जिद के पास जमा हो गए हैं। बीएमसी के अधिकारियों ने सबसे पहले धारावी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट की। इसके बाद दोनों समुदाय के लोगों की आपस में बातचीत भी हुई। वहीं धारावी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मौके पर पहुंचकर लोगों को समझने की कोशिश कर रहे हैं।

सीएम से मिलिंद देवड़ा और वर्षा गायकवाड़ मिले

इधर, मिलिंद देवड़ा और कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने इस कार्रवाई पर सीएम से रोक लगाने की मांग की है। दोनों नेताओं ने सीएम से लॉ एंड ऑर्डर पर बात की और सीएम से मामले में हस्तक्षेप करने की बात की है। उन्होंने सीएम को बीएमसी को निर्देश देने की भी बात कही है। दोनों नेताओं ने सीएम से मुलाकात कर स्थिति पर चर्चा की। 

Leave a Response