+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, January 15, 2025
News

सावन की चौथी सोमवारी पर जहानाबाद में भगदड़ | 7 लोगों की मौत व कई घायल

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। बिहार के जहानाबाद में सावन की चौथी सोमवारी में भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं। यह हादसा वाणावर पहाड़ी स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ के कारण हुआ है। वहीं, 5 लोग घायल हैं। डीएम ने कहा कि दुकानदारों के बीच विवाद के कारण भगदड़ हुआ। श्रद्धालु रात 12 बजे जलाभिषेक के लिए जुटे थे. सब लोग वाणावर में जल चढ़ाने गए थे। पहाड़ी पर लोग चढ़ भी रहे थे और कुछ लोग उतर भी रहे थे। उसी दौरान भगदड़ मच गई। लोगों का कहना है कि सोमवारी के कारण श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ जमा हो गई थी। पतला गंगा और गऊघाट के रास्ते बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा सिद्धनाथ के दर्शन करने के लिए पहाड़ पर पहुंच गए। जिस वजह से मंदिर के पास अफरा-तफरी की स्थिति हो गई। फिर अचानक लोग इधर-उधर भागने लगे। जिस वजह से कई महिलाएं गिर गईं, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, कई लोगों को गंभीर चोट भी लगी है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस अधिकारी ने बताया, वाणावर में जल चढ़ाने के लिए सभी लोग जमा हुए थे. उसी दौरान भगदड़ के कारण कुछ लोग दब गए थे, अभी तक सात लोगों की मौत हुई है।

Leave a Response