सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को बड़ी राहत | ED मामले में अंतरिम जमानत मिली | लेकिन जेल में ही रहेंगे
रांची। इस वक्त सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर है। सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है। केजरीवाल को ED मामले में अंतरिम जमानत मिली है। हालांकि सीबीआई वाले मामले में केजरीवाल जेल में ही रहेंगे। केजरीवाल ने शराब नीति घोटाले के तहत मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। जांच एजेंसी ने 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल की इस याचिका पर 17 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। साथ ही कोर्ट ने कहा था कि केजरीवाल जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जा सकते हैं। इससे पहले 9 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही ठहराया था।
add a comment