

रांची। शुक्रवार को झारखंड के 1500 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों यानी पीजीटी शिक्षकों को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र देंगे। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में दिन के 12:30 बजे से किया जाएगा। समारोह में मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बैद्यनाथ राम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा कई गणमान्य लोग शामिल रहेंगे। सरकार के इस फैसले से नियुक्ति पत्र की राह तक रहे सफल अभ्यर्थी बेहद खुश हैं। हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद 3 जुलाई को ही तत्कालीन मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा पीजीटी शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटने की तैयारी कर ली गई थी, लेकिन और मौके पर कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।
add a comment