रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी के खिलाफ दयर याचिका पर शुक्रवार यानी 17 मई 2024 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। शीर्ष कोर्ट ने 13 मई को सुनवाई करते हुए ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दी थी। झारखंड हाईकोर्ट ने 3 मई को गिरफ्तारी को सही बताते हुए याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद इस आदेश के खिलाफ हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट चले गए। याचिका में हेमंत ने कहा है की जमीन घोटाले ईडी ने एक भी दस्तावेज उनके खिलाफ पेश नहीं किया है, ऐसे में झारखंड हाईकोर्ट का आदेश रद्द हो।
सोरेन की न्यायिकहिरासत 30 मई तक बढ़ी
रांची Pmla कोर्ट ने बड़गाईं अंचल के जमीन घोटाले से जुड़े मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन समेत 8 की न्यायिक हिरासत 30 मई तक बढ़ा दी है। जनवरी से जेल में बंद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के समक्ष पेश किए गए। कोर्ट ने सुनवाई के बाद राजस्व कर्मी भानु प्रताप, सद्दाम, अफसर अली, विपिन सिंह,अंतू तिर्की, प्रियरंजन सहाय व इरशाद अख्तर की न्यायिक हिरासत 30 मई तक बढ़ा दी है।