+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, July 30, 2025
CricketLatest Hindi NewsSport

IPL 2024 : चेन्नई ने गुजरात को हराकर दूसरी जीत दर्ज की

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

रांची। चेन्नई स्टेडियम में सोमवार को सातवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) व गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले को चेन्नई ने 63 रन से जीतकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी. इससे पहले गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए। शिवम दुबे 23 बॉल पर 51 रनों की अच्छी पारी खेली। इसके अलावा कप्तान ऋतुराज गावकवाड व रचिन रवींद्र ने 46-46 रनों का योगदान दिया। राशिद खान को दो विकेट हासिल किए। दोनों ही टीम एक-एक मैच जीत चुकी है।

Leave a Response