+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
CricketLatest Hindi NewsNewsSport

WPL में अपना पहला खिताब बंगलुरू ने जीता

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

रांची। विमेंस प्रीमियर लीग-2024 (WPL) का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू ने अपने नाम कर लिया। दिल्ली में खेले गए फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह बंंगलुरू का अपना पहला खिताब है। यह बंगलुरू की इस लीग में दिल्ली पर पहली जीत है। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में बंगलुरू ने 2 विकेट खोकर 19.3 ओवर में 115 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। बंगलुरू की ओर से 3 विकेट हासिल करने वाली सोफी मोलिनेक्स को प्लेयर ऑफ द मैच व प्लेयर ऑफ द सीरीज यूपी की दिप्ती शर्मा को पुरस्कार दिया गया।

Leave a Response