रांची! बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार रांची के काराधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट का ट्रांसफर कर दिया गया है. उनका ट्रांसफर कारा प्रशिक्षण संस्थान हजारीबाग किया गया. वे वहां के प्राचार्य बनाए गए हैं. बेसरा निशांत रॉबर्ट के ट्रांसफर का आदेश गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी कर दिया है.
add a comment