सेंचुरियन टेस्ट में द. अफ्रीका के हाथों टीम इंडिया की शर्मनाक हार | 9 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा पार नहीं कर सकें


रांची। दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही भारत को एक पारी व 32 रनों से हरा दिया। द.अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के शेर दूसरी पारी में 131 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा पार नहीं कर सके। विराट कोहली ने 76 व शुभमन गिल ने 26 रनों का योगदान टीम को दिया। ये दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के लिए 102 रन बनाए। 8 रन एक्ट्रा से बने व बाकि के बल्लेबाजों ने मिलकर 21 रन बनाए। बाकि के बल्लेबाज आया राम गया राम वाला काम करके गए। नांद्रे बर्गर ने 4, मार्को जानेसन ने 3 व कागिसो राबाडा ने 2 विकेट हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहली पारी में 185 रन बनाने वाले बल्लेबाज डिन एल्गर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 408 रन बनाकर 163 रनों की बढ़त हासिल की। टीम इंडिया दूसरी पारी में 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मेजबान टीम ने 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में अब 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन अफ्रीका टीम की पहली पारी 408 के स्कोर पर जाकर सिमटी जिसकी बदौलत उन्होंने भारत की पहली पारी के मुकाबले 163 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी।
9 बल्लेबाज मिलकर बनाए 21 रन
यशस्वी जायसवाल 5, रोहित शर्मा 0, शुममन गिल 26, विराट कोहली 76, श्रेयस अय्यर 6, केएल राहुल 4, रविचंद्रन अश्विन 0, शार्दुल ठाकुर 2, जसप्रीत बुमराह 0, मो. सिराज 4 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, प्रसिद्धा कृष्णा 0 नाबाद रहे।