+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, November 29, 2023
News

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 3 जवान शहीद

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
फाइल फोटो
Share the story

रांची। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के हल्लन मंजगाम जंगल में शुक्रवार शाम से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस बीच एनकाउंटर में घायल हुए 3 जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां देर रात तीनों की मौत हो गई। इलाके में 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें तीनों जवान घायल हो गए। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने एक ट्वीट में बताया, कुलगाम में हल्लन की ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में सूचना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने 4 अगस्त को सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

Leave a Response