रांची। बरियातू से बोड़ेया तक सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस संबंध में भू-अर्जन विभाग ने जमीन अधिग्रहण की सूचना जारी कर दी है। सड़क की लंबाई 3.5 किलोमीटर है। सड़क के लिए बड़गाईं अंचल के 21 रैयतों की ढाई एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। बता दें कि जमीन अधिग्रहण की प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर जिला प्रशासन ने आपत्ति मांगी थी। मिली आपत्ति और जन-सुनवाई के बाद प्रशासन ने जिन लोगों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी, उनकी सूची अंतिम रूप से जारी कर दी है। बरियातू से बोड़ेया तक लेम होते हुए सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान कुछ स्थानों पर पहले से मौजूद सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा।
अब कांके रोड जाना आसान हो जाएगा
सड़क बनने से बरियातू रोड से गाड़ियां सीधे बड़गाईं और लेम होते हुए बोड़ेया निकल जाएंगी। फिर वहां से कांके रोड जाना आसान हो जाएगा। अभी करमटोली चौक से बोड़ेया जानेवाले रास्ते का ही उपयोग होता है। बरियातू रोड, बूटी मोड़ से लोगों को करमटोली चौक आना पड़ता है या रिम्स के सामने से होकर बोड़ेया निकलते हैं।
लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति
करमटोली चौक के पास अक्सर गाड़ियां जाम में फंसती हैं। वहीं, बोड़ेया जाने के क्रम में मोरहाबादी के पास अक्सर जाम लग जाता है। पथ निर्माण विभाग ने रिंग रोड के अंदर की सड़कों को बेहतर करने के लिए कई सड़क को चौड़ा करने की योजना तैयार की है.
सड़क निर्माण में 90 करोड़ रुपए खर्च होंगे
इस सड़क निर्माण पर करीब 90 करोड़ रुपए का प्राक्कलन तैयार किया गया है। बरियातू से बड़गाईं होते हुए लेम तक भी मौजूदा सड़क को चौड़ा किया जाएगा। बीच में पड़नेवाली जुमार नदी पर भी पुल बनेगा। इसके बाद लेम से रिंग रोड जाने का रास्ता बनेगा। अभी पुल के नहीं होने से दूसरी ओर आना-जाना नहीं हो पा रहा है.