झारखंड शिक्षा न्यूज
11वीं में फेल हुए छात्रों ने किया बवाल
रांची। नामकुम के जैक ऑफिस कार्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। हंगाम इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाकर हंगामा को शांत कराना पड़ा। हंगामा करने वालों में लड़कियों की संख्या अधिक थी। वहीं, कुछ छात्र नेता पहुंचकर इस हंगामें को आग लगा रहे थे। 11वीं की छात्रों ने सुबह से ही कार्यालय के अंदर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा को देख वहां मौजूद स्टॉफ डर गए। छात्रों का कहना था कि जैक ने हमलोगों के साथ खिलवाड़ किया गया है। 1-2 नंबर के चलते 1300-1400 को फेल कर दिया। छात्र कॉपी की जांच करने की मांग कर रहे थे।
रांची से 1445 छात्र हुए हैं फेल
इसी दौरान कुछ छात्रों ने मर्यादा को तोड़ते हुए हंगामा करने लगे। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस के आने के बाद छात्र आैर उग्र हो गए। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस को मामले को शांत करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। कुछ छात्रों को पुलिस ने पकड़ा तो हंगामा शांत हुआ। 11वीं की परीक्षा में पूरे राज्य से लगभग 6000 छात्र फेल हुए है। वहीं, रांची से लगभग 1445 स्टूडेंट फेल हुए। वहीं जैक के अधिकारियों ने बताया कि फेल हुए छात्रों का 3-4 दिन से आवेदन लिया जा रहा था। अचानक छात्र उग्र हो गए ये कोई सोंचा भी नहीं था।
News Box Bharat latest news