+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, November 29, 2023
Uncategorized

 पुलिस ने चोरी के 20 मोटर साइकिल बरामद किए

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ग्रामीण एसपी नौशाद आलम
Share the story

 रांची। रांची पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा। शनिवार को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुंडू थाना क्षेत्र के अंतर्गत विगत कई दिनों से मोटर साइकिल की चोरी हो रही थी। इस बढ़ती घटनाओं को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची की ओर से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गया। पुलिस टीम ने तमाड़ थाना क्षेत्रान्तर्गत भुईयांडीह चौक के पास वाहन चेकिंग करना शुरू किया। इसी दौरान तमाड़ की ओर से एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाए दिए। इन लोगों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया। लेकिन मोटर साइकिल सवार पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस के द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्तियों का नाम-पता पूछने पर अपना नाम राकेश अहीर व निलांबर महतो बताया। दोनों बुंडू के रहने वाले हैं। मोटर साइकिल की कागजात मांगने पर वे प्रस्तुत नहीं कर पाए। पुलिस ने जब इन दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है। जिसे बेचने के लिए ले जा रहे थे।

राकेश व रांगा का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है

आगे पूछताछ करने पर बताया कि हमलोगों का एक गिरोह है, जो मोटर साइकिल चोरी करने कम दामों में बेचते हैं। साथ ही कई मोटर साइकिल चोरी करके बेचे हैं। इसके बाद पुलिस ने पकड़ाए व्यक्तियों के निशानदेही के आधार पर विभिन्न स्थानों से चोरी के 20 मोटर साइकल बरामद किए। इन दोनों मोटर साइकल चोर के अलावा इनके एक अन्य सहयोगी अनुज महतो, बूंडू को भी गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू अजय कुमार, तमाड़ अंचल के पुलिस निरिक्षक प्रदीप मिंज, तमाड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार व अन्य शामिल थे। गिरफ्तार राकेश अहीर व निलांबर महतो उर्फ रांगा का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है।

Leave a Response