बिजली बिल में 20 प्रतिशत तक की बचत कर सकेंगे | जानें यह कैसे करेंगे व कब से होगा लागू
बिजली लेटेस्ट न्यूज
ऑफ पीक ऑवर्स में बिजली इस्तेमाल करने पर बिल 10 से 20 फीसदी कम आएगा
- नए टैरिफ नियम ला रहा बिजली मंत्रालय
- पीक ऑवर्स व ऑफ पीक ऑवर्स के दौरान 10 से 20 फीसदी होगा फायदा
रांची। ज्यादा बिजली बिल भरने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। देशभर के बिजली उपभोक्ता अब सरकार के ‘टाइम ऑफ द डे’ टैरिफ की बदौलत अपनी बिजली खपत को प्लान कर बिजली बिल में 20 प्रतिशत तक की बचत कर सकेंगे। क्योंकि, बिजली मंत्रालय नए टैरिफ सिस्टम के तहत पीक ऑवर्स और ऑफ पीक ऑवर्स के दौरान बिजली दर में 10 से 20 फीसदी का अंतर देने की सुविधा लागू करने जा रहा है। इससे ऑफ पीक ऑवर्स में बिजली इस्तेमाल करने पर बिल 10 से 20 फीसदी कम आएगा।
दिन में करें ज्यादा इस्तेमाल
‘टाइम ऑफ द डे’ टैरिफ दिन के समय के आधार पर विभिन्न दरों की सुविधा देगा। ताकि उपभोक्ता उस समय बिजली का इस्तेमाल करते हुए अपने सारे काम जैसे खाना पकाने और कपड़े धो सकें, उन्हें टैरिफ के आधार पर कम बिजली दर चुकानी पड़े। टैरिफ कम होने पर लोग अब ऑफ-पीक घंटों के दौरान कपड़े धोने या खाना पकाने जैसे अपने काम शेड्यूल कर सकेंगे।
2024 से लागू हो जाएगा योजना
नए टैरिफ सिस्टम के तहत सौर घंटों (एक दिन में आठ घंटे) के दौरान बिजली की दर सामान्य शुल्क से 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत कम होगी। जबकि पीक आवर्स के दौरान यह 10 से 20 प्रतिशत अधिक होगा। ‘टाइम ऑफ द डे’ टैरिफ दर 1 अप्रैल 2024 से 10 किलोवाट की मांग वाले कमर्शियल और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं के लिए लागू होगी। कृषि उपभोक्ताओं को छोड़कर अन्य सभी कैटेगरी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए नया नियम 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी किया जाएगा।
News Box Bharat latest news