
रांची। डेली मार्केट के सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई, अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। लगभग 30 दुकानें जलकर राख हो गई। लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे, लेकिन आग विकराल रूप ले लिया है। दुकानों में रखे सब्जी, फल व अन्य समान जलकर राख हो गए। दमकल की 2 गाड़ियां आग पर काबू करने क कोशिश में लगे हुए हैं। लेकिन भयंकर आग के कारण अभी तक आग में काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल की गाड़ी संकीर्ण रास्तों के कारण अंदर नहीं जा सकी, रोड में ही गाड़ी को खड़ा कर पाइप को अंदर ले जाकर पानी से आग को बुझाने की कोशिश में लगे हैं। आग कैसे लगा ये अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन भारी नुकसान हुआ है। सब्जी मंडी पूरी तरह से जल गया है। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।
add a comment