+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
CricketSport

ICC वर्ल्ड कप फाइनल मैच का सीधा प्रसारण भगवान बिरसा मुंडा स्मृति फन पार्क में देखें

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। शहर के बीचोबीच मौजूद बिरसा मुंडा स्मृति फन पार्क सह संग्रहालय (पुराना जेल कैंपस) में वर्ल्ड कप फाइनल मैच का सीधा प्रकाशन बड़ी स्क्रीन पर किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। अब तक के ट्रैक रिकॉर्ड के हिसाब से यही कहा जा सकता है कि विश्व कप भारत के हाथ होगा। इस आयोजन को सेलिब्रेट करने के लिए लोगों में काफी उत्साह और उत्सुकता है। यह बात अलग है कि रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य भी दिया जाएगा। बावजूद लोगों की उत्सुकता चरम पर है। फाइनल मैच को फुल स्क्रीन पर दिखाने के लिए संग्रहालय में इंतजाम किया गया है। मैच का सीधा प्रसारण रविवार को 2 बजे से शुरू होगा और इस दौरान लोगों के लिए स्नैक्स का भी प्रबंध किया गया है। संग्रहालय के सूत्रों ने बताया की इसके लिए टिकट की दर 50 रुपए प्रति व्यक्ति तय की गई है। इसको लेकर भी लोगों में उत्सुकता है।

Leave a Response