+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, April 16, 2025
CrimeNews

वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के पिता नासिर खान ने धनबाद कोर्ट में सरेंडर किया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। धनबाद वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के पिता नासिर खान ने धनबाद कोर्ट में सीजेएम की अदालत में सरेंडर कर दिया। बता दें कि इकबाल खान और ढोलू खान पर हुए हमले में नासिर खान नामजद अभियुक्त है। इसके साथ ही नन्हें हत्याकांड मामले में गवाहों को धमकाने का आरोप भी नासिर खान पर है। इन मामलों में अदालत ने नासिर खान को अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया था। बता दें कि गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान और उसके साथी नसीम खान उर्फ गोलू खान के ऊपर पिछले दिनों गोलीबारी हुई थी। जिसके बाद इकबाल के भाई साहबजादे ने प्रिंस खान, उसके भाई बंटी खान, गॉडविन खान और पिता नासिर खान समेत अन्य लोगों पर एकमत होकर साजिश के तहत हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दुर्गापुर मिशन अस्पताल में साहबजादे ने अपने फर्द बयान में पुलिस को बताया था कि ढोलू खान की हत्या और उसके भाई पर गोलीबारी की घटना नन्हें हत्याकांड में गवाही रोकने के लिए की गई थी। प्रिंस खान का पूरा परिवार नन्हे हत्याकांड में शामिल है।

24 नवंबर 2021 को नन्हें खान की हत्या की गई थी।

नन्हे हत्याकांड में इकबाल खान और नसीम खान उर्फ गोलू खान प्रमुख गवाह है। नन्हे हत्याकांड में दोनों गवाही ना दे सके इसके लिए हत्या करने की साजिश प्रिंस खान के पूरे परिवार ने रची थी और घटना को अंजाम दिया था। साहबजादे ने पुलिस को बताया था कि इकबाल एंबुलेस में दुर्गापुर जाने के दौरान रास्ते में घटना का जिक्र किया था। 24 नवंबर 2021 को नन्हें खान की हत्या की गई थी। 4 मई 2023 को इकबाल और ढोलू के ऊपर फायरिंग की गई थी, जिसमें इकबाल को सीने में गोली लगी थी, जबकि ढोलू को आंख में गोली लगी थी। गोली लगने से ढोलू की मौके पर ही मौत हो गई थी। ढोलू नन्हें हत्याकांड का चश्मदीह गवाह था।

Leave a Response