रांची। IAS विजया जाधव ने बोकारो के उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। मंगलवार को विजया जाधव बोकारो की 34वें डीसी के रूप में कामकाज भी शुरू कर दिया। बोकारो डीसी ने अपने X अकाउंट में लिखा… जिले के 34 वें उपायुक्त के रूप में योगदान की। जनता के विश्वास,उम्मीद पर खड़ा उतरने एवं सरकार की योजनाओं को जन–जन तक पहुंचाना प्राथमिकता होगी। आपको बता दें कि 2 दिन पहले ही झारखंड में बड़े स्तर पर आईएएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई थी। लेकिन चर्चा IAS विजया जाधव विजया नारायण राव और कुलदीप चौधरी को लेकर हो रही। कार्मिक विभाग की ओर से 12 फरवरी को जो अधिसूचना जारी हुई थी, उसके तहत योजना एवं विकास विभाग में अपर सचिव रहीं विजया जाधव को पश्चिमी सिंहभूम का डीसी बनाया गया था। लेकिन थोड़ी देर बाद संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर उन्हें बोकारो के उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंप दी गई। जबकि बोकारो के डीसी कुलदीप चौधरी को चाईबासा ट्रांसफर किया गया।
ं