

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन 89 साल के उम्र में हो गया. फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के निधन को लेकर पोस्ट किया, “यह एक युग का अंत है… एक बहुत बड़ा मेगा स्टार… मेनस्ट्रीम सिनेमा में एक HERO का रूप… बहुत हैंडसम और सबसे रहस्यमयी स्क्रीन प्रेजेंस… वह इंडियन सिनेमा के एक असली लेजेंड हैं और हमेशा रहेंगे… सिनेमा के इतिहास के पन्नों में खास और शानदार तरीके से मौजूद हैं…” बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत पिछले कई दिनों से ठीक नहीं थी. इस दुखद घड़ी में फिल्म निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी. वहीं, बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जैसे अमिताभ बच्चन, ईशा देओल, आमिर खान, हेमा मालिनी समेत अन्य कलाकार मुंबई स्थित विरले पार्ले श्मशान घाट पहुंच चुके हैं. धर्मेंद्र के निधन की खबर ने पूरे फिल्म उद्योग और उनके चाहने वालों को गहरे शोक में डूबा दिया है. उनके योगदान और यादगार भूमिकाओं को हमेशा याद किया जाएगा।







