+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
CrimeLatest Hindi NewsNews

बीआईटी सिंदरी कैंपस में छात्रों के बीच जमकर हंगामा

Share the post

रांची। सोमवार को धनबाद के बीआईटी सिंदरी कैंपस में जमकर हंगामा हुआ। सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच जानलेवा झड़प हुई। छात्रों के एक गुट ने लाठी-डंडे, हॉकी, लोहे के रॉड और ईंटों से दूसरे समूह पर हमला बोल दिया। इस हिंसा में कई छात्र घायल हुए, जबकि डर के मारे कुछ ने कैंपस छोड़कर भाग गए। जब एक जूनियर छात्र के परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली, तो वे वाहन लेकर कैंपस पहुंचे। इसके बाद सीनियर छात्रों ने उनके वाहनों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंसा में शामिल छात्रों को हिरासत में लेकर स्थिति पर काबू पाया। घटना के वीडियो सामने आने पर पता चला कि छात्रों ने न केवल कैंपस की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि हॉस्टल के कमरों में जबरन घुसकर दूसरे छात्रों की पिटाई भी की। इस दौरान कई छात्रों ने अपनी सुरक्षा के लिए कमरों में दरवाजे बंद कर लिए, लेकिन हमलावरों ने उन्हें तोड़कर अंदर प्रवेश किया।

डर से भागे छात्र, कैंपस खाली होने लगा

हिंसा से आतंकित छात्र रातोंरात कैंपस छोड़कर भागने लगे। कुछ ने बाहर छिपकर अपनी जान बचाई, तो वहीं कई छात्र सीधे घर लौट गए। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की है, साथ ही कैंपस में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। यह घटना शैक्षणिक संस्थानों में बढ़ रही हिंसा और अनुशासनहीनता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Leave a Response