आज उर्स का अंतिम दिन : राजद ने लालू यादव के सेहत के लिए रिसालदार बाबा के दरगाह पर चादरपोशी किया
रांची। हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का 5 दिवसीय 217 वां सालाना उर्स जारी है। आज यानी सोमवार को उर्स का अंतिम दिन है। आखरी दिन भी लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही बाबा के मजार पर लोग आकर चादरपोशी कर रहे। प्रदेश राजद की ओर से रिसालदार शाह बाबा के दरगाह पर चादरपोशी किया गया। राजद की ओर से हजरत कुतुबुद्दीन रिसलदार शाह बाबा के मजार पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ्य और दीर्घायु होने की दुआ मांगी गई। इस अवसर पर मुख्य राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव, महासचिव आबिद अली, शब्बर फातमी, संतोष प्रसाद, इम्तियाज हुसैन, वारसी, रमजान कुरैशी, अरशद अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
रात में कव्वाली का होगा जोरदार मुकाबला
आज भी कव्वाली का महा मुकाबला ऑडियो वीडियो सिंगर जुनैद सुल्तानी और मुजतबा अजीज नाजा के बीच होगा। रविवार की रात दोनों कव्वालों ने शानदार कव्वाली का प्रस्तुति पेश कर लोगों का दिल जीत लिया। रात भर लोगों ने कव्वाली का मजा लिया। वहीं, दरगाह में खानकाही कव्वाली का भी दौर चलता रहा। उर्स के आखरी दिन भी मेले में काफी संख्या में लोग पहुंचे। खिलौने, घर साज-सज्जा के सामान व खान-पान की दुकानों में लोगों की भीड़ रही। मेले में दर्जन भर झूले भी लगाए गए हैं। झूलों में ड्रेगन, ब्रेक डांस, मौत का कुआं, सुनामी आदि बड़े झूले लगाए गए हैं।