+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, September 19, 2025
News

आज JSCA कंट्री क्रिकेट क्लब का चुनाव | स्व. अमिताभ चौधरी के पुत्र ने लिखा- सदस्य बेईमान | अक्षम व अशिक्षित प्रत्याशियों से सावधान रहे

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

राजेश वर्मा ‘बॉबी’ और सुनील कुमार साहू टीम के बीच होगा मुकाबला

अभिषेक चौधरी

कीड़े-मकौड़ों और चोरों का गठजोड़ को समाप्त कर दूंगा, ये मेरा वादा है

रांची। पहली बार झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की ओर से संचालित कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) का चुनाव 26 नवंबर को होगा। 2012 में कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) बनने के बाद पहली बार मतदान के जरिए चुनाव होगा। इसके पहले अब तक जेएससीए के सदस्य सर्वसम्मति से क्लब के पदाधिकारियों का चुनाव करते थे। चुनाव में दो गुट आमने-सामने हैं, एक गुट की अगुवाई वर्तमान सीसीसी अध्यक्ष राजेश वर्मा बॉबी कर रहे हैं। राजेश वर्मा जेएससीए के पूर्व सचिव भी रह चुके हैं। वहीं, दूसरे गुट का नेतृत्व सुनील कुमार साहू कर रहे हैं। इन दोनों के अलावा 24 प्रत्याशियों ने नामिनेशन किया है, जिनमें से 12 कमेटी मेंबर चुने जाएंगे। दोनों टीमों से 12-12 सदस्य मैदान में डटे हैं। लेकिन चुनाव से एक दिन पहले स्वर्गीय अमिताभ चौधरी के पुत्र अभिषेक चौधरी ने जेएससीए सदस्यों के नाम एक खुला पत्र जारी कर खलबली मचा दी है।

क्रिकेट से नहीं, पैसे के लाभ के लिए चुनाव लड़ा जा रहा

शनिवार की रात 10,30 बजे अभिषेक चौधरी ने जेएससीए के सदस्यों को बेईमान, अक्षम और अशिक्षित प्रत्याशियों से सावधान रहने की सलाह दी है। अभिषेक ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरे दिवंगत पिता के प्रति अपनी शाश्वत और पवित्र प्रतिबद्धताओं के कारण तथा कुछ जानकारी मेरे संज्ञान में लाए जाने के बाद मैं यह पत्र लिखने के लिए बाध्य हो गया हूं। अभिषेक ने लिखा कि मुझे नहीं पता कि इस चुनाव के लिए सटीक उम्मीदवार कौन हैं, मैं केवल यह आशा कर सकता हूं कि सबसे अच्छा उम्मीदवार जीतेगा। फिर भी, ऐसा प्रतीत होता है कि बेईमान, अक्षम, अशिक्षित व्यक्तियों के एक समूह ने अपना पूरा अभियान मेरे पिता के नाम पर वोट मांगने पर केंद्रित किया है। इनमें से कोई भी व्यक्ति क्रिकेट के जुनून या सार्वजनिक सेवा की भावना से नहीं बल्कि एसोसिएशन के संसाधनों का व्यक्तिगत वित्तीय स्वार्थ के उद्देश्य से लाभ लेने के लिए जेएससीए से जुड़ा है।

जेएससीए से चोरों के समूह को बाहर कर दूंगा

अभिषेक ने उन लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस वर्ष की जेएससीए एजीएम में उन्हें और उनकी बहन को सदस्यता देने के लिए स्वतःस्फूर्त आह्वान किया था। उन्होंने चुनाव लड़ रहे एक समूह को कीड़े-मकौड़ों और चोरों का गठजोड़ करार देते हुए लिखा कि आने वाले भविष्य में इस गठजोड़ को समाप्त कर दूंगा, ये मेरा वादा है।

779 वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयोग

कंट्री क्रिकेट क्लब के चुनाव में 779 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव में एक अध्यक्ष और 12 कमेटी मेंबर चुने जाएंगे। हर वोटर कुल 13 वोट देंगे, 26 नवंबर को वोटिंग शुरू होगी और शाम तक परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।

टीम बॉबी: अजीत कुमार, अर्शे आलम, भानु प्रताप, गुरुदयाल नामधारी, इंद्र शेखर, नीतिन सर्राफ, पवन कुमार, राहुल झा, राजीव रंजन, संजय पांडेय, सुशील कुमार, विशाखा झा।

टीम सुनील साहू : विभूति भूषण प्रसाद, विनय बिहारी, दिनेश कुमार, जय कुमार सिन्हा, माे. राशिद, राजदीप सिंह, राजेश कुमार वर्मा, रुद्रदेव कुमार, संजय कुमार विद्रोही, शिवेंद्र नाथ दुबे, सुनील कुमार सिंह, श्वेता बुधिया।


Leave a Response