डोरंडा से ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार | ओरमांझी से लूटे गए ट्रैक्टर को पुलिस ने बरामद किया
रांची। नशा के खिलाफ डोरंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फॉरेस्ट कॉलोनी से तीन ब्राउन तस्कर को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने थाने में पूछताछ की जा रही है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डोरंडा के फॉरेस्ट कॉलोनी में डोरंडा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने छापेमारी कर 40 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया। इन सभी आरोपियों ने थाने में सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है। वहीं, सोमवार को ग्रामीण एसपी ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि ओरमांझी थाना क्षेत्र से लूटे गए ट्रैक्टर को 48 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया है। ग्रामीण एसपी ने कहा कि सुनील कुमार के द्वारा सूचना दिया गया कि ट्रैक्टर के चालक सौरभ राजवार किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ ओरमांझी से मिमेंट व कारकेट शीट लाने के लिए ट्रैक्टर लेकर गया था। जिसके बाद से ट्रैक्टर का ड्राइवर व भाड़ा बुक करने वाले व्यक्ति मोबाइल स्विच ऑफ मिला। फिर थाने में सुनील ने ट्रैक्टर चोरी होने का मामला दर्ज कराया। इसके बाद ग्रामीण एसपी ने पुलिस उपाधिक्षक सिल्ली के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया। गठित टीम द्वारा छापामारी के क्रम में ट्रैक्टर चालक सौरभ रजवार (रामगढ़) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इस कांड में शामिल रॉबिन अंथोनी (रामगढ़), करण कुमार (रामगढ़), रंथू उरांव (रांची) व गोविंद कुमार (रांची) को भी गिरफ्तार कर लिया गया।