हेमंत के दुबारा सीएम बनने की संभावना | आज इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक | अगले विधानसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति
रांची। राजनीति में संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है। गेंद कब किसके पाले में चला जाए यह भी कहा नहीं जा सकता। क्योंकि कुछ इस तरह की सुगबुगाहट झारखंड में देखने को मिल रही है। हालांकि आगे क्या होगा इसका पिक्चर आज साफ हो जाएगा। आज इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक सीएम आवास पर रखी गई है। यह बैठक दिन के 11 बजे से शुरू हो जाएगी। इस बैठक में झारखंड के सीएम चंपई सोरेन के अलावा सभी मंत्री व विधायक शामिल होंगे। साथ ही झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी बैठक में शामिल होंगे। वे बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली से रांची पहुंच गए हैं। हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद से ही राजनीति के गलियारे में तरह-तरह की चर्चा होने लगी है। यानी सियासी गलियारें में चर्चा व कयासों का बाजार भी गर्म है। सभी की जुबां पर सीएम का चेहरा बदलने की बात हो रही है। आज की इस बड़ी बैठक में झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा तो होगी ही, क्या सीएम के चेहरे बदलने पर भी मुहर लगेगी। हांलाकि इंडिया गठबंधन की ओर से आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है।
चंपई सोरेन के सभी कार्यक्रम हुए स्थगित
वहीं, सीएम चंपई सोरेन ने अपने सारे कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं। सभी कार्यक्रम को अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सीएम चंपई सोरेन के अलावा कई मंत्रियों के राज्य के अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम प्रस्तावित थे, उसे भी स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन ने सीएम चंपई सोरेन से मुलाकात भी किए। साथ ही देर रात सीएम चंपई सोरेन के आवास पर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने भी मुलाकात की।
सूबे की सियायी पारा सातवें आसमान पर
बुधवार को होने वाली बैठक से पहसे ही सूबे की सियासी पारा सातवें आसमान पर है। ऐसे में इस बैठक पर पूरे राज्य की नजरें टिकी हुई है। चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म हो गया है। माना जा रहा है कि विधायकों की बैठक में कोई बड़ा फैसला हो सकात है। चर्चा है कि सत्ताधारी विधायक हेमंत सोरेन को फिर से नेतृत्व सौंपने पर अपना राय दे सकते हैं। या फिर कोई बड़ा सियासी फैसला लिया सकता है। इसको लेकर हलचल तेज है।