झारखंड लेटेस्ट न्यूज
डेली मार्केट थानी एरिया से अभियान शुरू
रांची। अगर आपकी आदत रांची के विभिन्न नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने की है तो हो जाएं सावधान, नहीं तो पुलिस झट से चालान काट देगी। अभी इसकी शुरुआत डेली मार्केट थाना क्षेत्र से कर दी गई है। वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर डेली मार्केट थाना प्रभारी मधुसूदन मोधक ने मंगलवार को थाना से ऊर्दू लाइब्रेरी तक पैदल मार्च निकाल कर लोगों को ईधर-उधर गाड़ी रोड में नहीं खड़ा करने की सख्त हिदायत दी। साथ ही ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से बिना वजह रोड में लगे कई चार पहिया व दो पहिया वाहन का चालान भी कटवाया। थाना प्रभारी ने इस संबंध में कहा कि रोड में जहां पार्किंग स्थल बना है, वहां गाड़ी लगाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो चालान काटा जाएगा। रोड में गाड़ी खड़ा कर देने से जाम हमेशा लगा रहता है। जिससे आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि रोड में गाड़ी खड़ा कर देने से चोरी की भी आशंका बनी रहती है। थाना प्रभारी ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नो पार्किंग में अपनी वाहन खड़ी कर देने वालों पर सख्ती बरतने का आदेश मिला है। वाहनों के अलावा सड़क किनारे लगे ठेला/रिक्शा को भी सड़क से हटवाया साथ ही उन्हें सड़क किनारे नो पार्किंग में दोबारा अपनी ठेला/रिक्शा नही लगाने की हिदायत दी।
अभियान हर दिन चलेगा
थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि वाहन चालकों की लापरवाही से न सिर्फ लोगों को परेशानी होती है, बल्कि रोड जाम की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। सड़क किनारे जहां तहां वाहन खड़ा करनेवालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। थाना के आसपास कई जगहों पर नो-पार्किंग का बोर्ड लगाए गए है। थाना प्रभारी ने आम लोगो से अपील की है कि अपनी-अपनी गाड़ी को निर्धारित स्टेण्ड में ही लगाए, ताकि आपकी गाड़ी सुरक्षित रहे। इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस के शशी केरकेट्टा, मुंशी एहशान अहमद, युगल किशोर प्रसाद, अलबर्ट मुर्मू आदि शामिल थे।
News Box Bharat latest news