+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, July 31, 2025
Crime

यूट्यूब से सीखकर चोरी : डोरंडा के जेवर दुकान में किए चोरी | अब 7 अपराधी पुलिस के गिरफ्त में

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। अब चोरी भी हाईटेक हो गए हैं, सोशल मीडिया से सीखकर चोरी करने लगे हैं। रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने ऐसे शातिर चोरों का खुलासा किया है। ये सभी चोर साहेबगंज जिला के है। बता दें कि 1 जनवरी 2025 को रांची के डोरंडा स्थित डीबडीह फ्लाई ओवर के पास श्री कृष्णा ज्वेलर्स की दुकान में लाखों के जेवर की चोरी कर डाली थी। डोरंडा में हुई चोरी के अधिकांश गहने भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। एसएसपी ने मीडिया को बताया कि यह गिरोह सोने-चांदी के दुकानों को अपना निशाना बनाते थे। गिरोह के 7 सदस्यों को पुलिस की टीम ने राज्य के विभिन्न जिलों में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में 5 चोरी करने वाले हैं और बाकी दो रिसीवर हैं। गिरफ्तार अपराधियों में तफज्जुल शेख, कमरुज जमाल, सलमान शेख, दाऊद शेख ,गुलाब मोहम्मद, मदन स्वर्णकार और अजय कुमार शामिल हैं।

यूट्यूब देखकर करते थे चोरी

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूछताछ में सभी चोरों ने बताया है कि वह सब यूट्यूब देखकर दुकान का शटर तोड़ने की विधि सीखते थे और फिर उसी विधि से दुकान का शटर तोड़कर उसमें चोरी को अंजाम देते थे।

सभी चोर कबाड़ी का करते थे काम

गिरफ्तार सभी चोर रांची में किराए का मकान लेकर रहते थे और कबाड़ी का काम किया करते थे। इसी दौरान वे लोग दुकानों की रेकी भी किया करते थे और फिर रात में वहां जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार चोरों के पास से 27 पीस चांदी के ताबीज, 4 जोड़ी पायल, 6 जोड़ी चांदी की बिछिया, 11 पीस चांदी के लॉकेट, 7 पीस चांदी के ब्रेसलेट, 18 पीस चांदी की चेन, 20 जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी चांदी का झुमका, 20 चांदी के सिक्के, 45 पीस चांदी की अंगूठी, दो पीस चांदी की धातु, चांदी का ग्लास, प्लेट और सोने की एक जोड़ी कान की बाली बरामद की गई है।

Leave a Response