+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
CrimeLatest Hindi NewsNews

अपहृत युवक पुलिस को देखते ही चिल्लाने लगा- सर मुझे बचा लीजिए | 2 किडनैपर गिरफ्तार

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। रामगढ़ पुलिस ने किडनैप हुए एक युवक को सकुशल बरामद कर लिया। युवक को बिहार के पूर्णिया से बुलाकर उसका अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिदो कान्हू जिला मैदान के पीछे कुलदीप साव के घर से बरामद किया। मामले को लेकर पुलिस ने दो किडनैपर को भी गिरफ्तार किया। एसपी अजय कुमारे ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। एसपी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिदो कान्हू फुटबॉल मैदान के पीछे एक घर में एक व्यक्ति का अपहरण कर उसे छिपा कर रखा गया है। जिसके बाद टीम ने कुलदीप साव के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की। घर के नीचे पार्किंग में एक काले रंग की स्कॉर्पियो के पास दो युवक खड़े दिखे। पुलिस को देखते ही उनमें से एक भागने लगा, जिसके बाद भाग रहे युवक को पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया और दूसरे युवक को स्कॉर्पियो के पास से पकड़ लिया। इस दौरान अपहृत युवक पुलिस को देखते ही चिल्लाने लगा कि सर मुझे बचा लीजिए, इन दोनों लोगों ने मुझे अगवा कर इस कमरे में बंद कर दिया है। इसके बाद पकड़ में आए दोनों युवकों से कमरे की चाबी मांगी गई और दरवाजा खोलकर अपहृत को कमरे से सकुशल बरामद किया गया।

एग्जाम में पास कराने के नाम पर पैसा लिया था

दोनों युवकों से अपहरण का कारण पूछने पर अपहरणकर्ता अमित कुमार ने बताया कि हम लोगों ने 2017 में अपनी बहन को परीक्षा पास कराने के लिए धनंजय कुमार जो हमारा मित्र है, को 02 लाख रुपए दिए थे। जब हमारी बहन परीक्षा पास नहीं कर पाई तो हम लोगों ने धनंजय कुमार से पैसा मांगना शुरू किया। लेकिन वह पैसा मुझे वापस नहीं कर रहा था, फिर हम लोगों ने धनंजय कुमार को बहला-फुसलाकर रामगढ़ बस स्टैंड से अपने सहयोगी रविश मुंडा के किराए के मकान में स्कॉर्पियो में बैठाकर ले आए। जिसके बाद अमित कुमार और रविश मुंडा ने पिस्तौल का भय दिखाकर उसे डरा-धमकाकर उसके दोनों हाथ-पैर को रस्सी से पोस्ट में बांध दिया और मुंह पर टेप लगा दिया। ताकि वह शोर-शराबा न कर सके। इसके बाद नशे का इंजेक्शन दिखाते हुए कहा कि तुम चुपचाप एग्रीमेंट पेपर पर साइन कर दो और 50 लाख रुपए भी दे दो, तभी हम तुम्हें छोड़ेंगे नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे और तुम्हारी लाश को जंगल में फेंक देंगे।

Leave a Response