T20 World Cup 2024 : इंग्लैंड को हराकर शॉन से फाइनल में इंडिया | अब ट्रॉफी के लिए 29 को साउथ अफ्रीका से मुकाबला
– कप्तान रोहित ने 57 रनों की पारी खेली
– भारत ने 68 रन से जीता मुकाबला
रांची। T20 WORLD CUP 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर शॉन से फाइनल में पहुंच गया। अब 29 जून को फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टॉस हारकर भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इसके बाद अंग्रेजों को 16.4 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट कर दिया। इंग्लैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज भारत के तेज व स्पिन को गेंदबाज को झेल नहीं सका। यानी इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों के तरह ढेर हो गई। भारत की ओर से अक्षर पटेल व कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड टीम की ओर से फिल साल्ट 5, कप्तान जोस बटलर 23, मोइन अली 8, जॉनी बेयरस्टो 0, हैरी ब्रूक 25, सैम कुरन 2, लियाम लिविंग्सटोन21, क्रीस जॉर्डन 1, आदिल रशीद 2, जोफ्रा आर्चर 21 रन बनाकर आउट हुए। रिसी टोपले 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
रोहित व सूर्यकुमार ने टीम को संभाला
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। भारत के लिए रोहित शर्मा सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कप्तान रोहित ने 57 रनों की पारी खेली। रोहित ने 39 गेंदों का सामना कर 6 चौका व 2 छक्का लगाया। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 47 (4 चौका व 2 छक्का) व हार्दिक पांड्या ने 23 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट लिए। जबकि सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और रीस टॉपले को 1-1 सफलता हाथ लगी। मैच की शुरुआत में बारिश के चलते देरी हुई थी। भारत की पारी के आठवें ओवर के बाद बारिश ने मैच में खलल डाला था।
विराट का बल्ला फिर नहीं चला
टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला सेमीफाइनल मैच में नहीं चला। कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए विराट ने शुरू में कुछ अच्छे शॉट खेले। लेकिन सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए। विराट ने 9 गेंदों का सामना कर एक छक्का जड़ा। रिषभ पंत 4, रवींद्र जडेजा 17, शिवम दुबे 0, अक्षर पटेल 10 व अर्शदीप 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
कप्तान रोहित शर्मा के 5 हजार रन पूरे
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले 5वें भारतीय कप्तान बने हैं। रोहित से पहले विराट कोहली, एमएस धौनी, मो. अजहर व सौरव गांगुली अपनी कप्तानी में 5 हजार रन बना चुके हैं।
पिछले सेमीफाइनल का हिसाब चुकता किया भारत
टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था। इंग्लैंड ने जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को करारी शिकस्त दी थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का लक्ष्य तैयार किया था, जिसे इंग्लैंड ने 16 ओवर में हासिल कर लिया था। लेकिन 2024 में भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर हिसाब चुकता कर लिया।