T20 World Cup 2024 : अमेरिका का जीत के साथ आगाज | जोंस ने 10 छक्का लगाकर जड़ा नाबाद 94 रन
कनाडा की टीम 7 विकेट से हारी
रांची। T20 World Cup 2024 में मेजबान अमेरिका की टीम ने जीत के साथ आगाज किया। अमेरिका के डलास में खेले गए ग्रुप-ए के मुकाबले में अमेरिका ने कनाडा 7 विकेट से हाराया। कनाडा की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 194 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में अमेरिका की टीम ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 197 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से आरोन जोंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 94 रनों की पारी खेली। जोंस ने 40 गेंदों का सामना कर 10 छक्का व 4 चौका जड़ा। जोंस ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। इसके अलावा एंड्रीस गोस ने 46 गेंदों में 3 छक्का व 7 चौके के सहारे 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मेजबानी कर रहा अमेरिका पहली बार आईसीसी वर्ल्ड कप में खेल रहा है। पहले ही मैच में अमेरिका ने इतिहास रचते हुए अपना पहला टी-20 मैच जीता। जोंस को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जोंस और गौस के बीच 131 रनों की साझेदारी 14.29 रन प्रति ओवर की दर से हुई, जो टी20 विश्व कप में किसी भी शतकीय साझेदारी के लिए सर्वोच्च रन-रेट है।
नवनीत व निकोलस का अर्धशतक बेकार गया
अमेरिका की टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। कनाडा के लिए आरोन जॉनसन व नवनीत धालीवाल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 43 रन जोड़े। आरोन 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक छोर पर नवनीत ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक जड़ा। नवनीत 61 रन बनाकर आउट हुए। निकोलस कृटन ने 51 रन बनाए। श्रेयास मोव्वा ने नाबाद 32 रनों की पारी खेली। टीम ने निर्धारित ओवर में 5/194 रनों का सम्मानजन स्कोर खड़ा किया।
9 स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे
अमेरिका व कनाड़ा के मैच के साथ आईसीसी वर्ल्ड कप टी20 का आगाज हो गया है। 2024 में यह वर्ल्ड कप अमेरिका व वेस्टइंडीज के मेजबानी में खेला जा रहा है। पहली बार 20 टीमें खेल रही है। वेस्टइंडीज में छह व अमेरिका के तीन स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे।
29 जून को फाइनल खेला जाएगा
इस वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेल रही है। A,B,C,D ग्रुप बनाया गया है, हर ग्रुप में 5 टीमों को रखा गया है। ग्रुप-ए में अमेरिका, कनाडा, इंडिया, पाकिस्तान, आयरलैंड, ग्रुप-बी में आस्ट्रेलिया, नामिबिया, इंग्लैंड, ओमान, स्कॉटलैंड, ग्रुप-सी में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड न्यू पपुआ गिनिया, यूगांडा, वेस्टइंडीज, ग्रुप-डी में बांग्लादेश, नेपाल, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका व श्रीलंका को रखा गया है। 55 मैच खेले जाएंगे व फाइनल 29 जून को खेला जाएगा।