उद्घाटन मैच में आत्मघाती गोल से हारा राजा स्पोर्ट्स
रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से बुधवार को बरियातू के पहाड़ ग्राउंड में सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग की शुरुआत की गई। ग्रुप-सी का औपचारिक उद्घाटन मुकाबला राजा स्पोर्टस क्लब बरियातू व संत जॉन्स के बीच खेला गया। झमाझम बारिश के बीच दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। पहली बार सीनियर डिवीजन में खेल रहे बरियातू के खिलाड़ियों ने मजबूत टीम संत जॉन्स के खिलाड़ियों को पहले हाफ के खेल में बांधे रखा। बरियातू को गोल करने के कई आसान मौके मिले लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके। पहले हाफ के खेल में कोई गोल नहीं हुआ। दूसरे हाफ के खेल में संत जॉन्स के खिलाड़ियों ने आक्रमक खेल खेला। ऐसा लग रहा था कि यह मैच गोल रहित पर समाप्त होगा। लेकिन मैच के आखिरी समय में बरियातू के राशिद अनवर के द्वारा आत्मघाती गोल हुआ। इसके थोड़े ही देर बाद रेफरी ने मैच खत्म होने का सिटी बजा दिया। उद्घाटन मुकाबला संत जॉन्स की टीम ने एक गोल से जीतकर पूरे अंक हासिल कर लिए। दूसरे मैच में मोरहाबादी एक्सप्रेस ने बांधगाड़ी एफसी को 1-0 से पराजित किया। एक मात्र गोल टीम के लिए मंशु कुजूर ने किया। इससे पहले मैच का उद्घाटन झारखंड कांग्रेस के महासचिव विनय सिन्हा दीपू, आजसू जिला अध्यक्ष संजय कुमार महतो, आजसू सचिव मदन महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर सीएए के महासचिव आसिफ नईम, राजेश अग्रवाल, मो फरीद खान, वसीम खान सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।
एजी की टीम हारी, जेएसए व ब्रांबे जीता
वहीं, हटिया रेलवे ग्राउंड में खेले गए पहले मुकाबले में व झारखंड स्पोर्ट्स एकेडमी (जेएसए) ने प्रकाश क्लब रुपुपीढ़ी को 1-0 से पराजित किया। खेल के 52वें मिनट में सोनाराम लघुरी ने गोलकर टीम को जी दिला दी। दूसरा मुकाबला एजी झारखंड व सुख शांति क्लब ब्रांबे का बेहद रोमांचक रहा। मजबूत टीम एजी को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। अंतिम समय में ब्रांबे के अरविंद उरांव ने शानदार गोलकर टीम को जीत दिला दी।
27 जुलाई का मैच
बरियातू पहाड़ ग्राउंड: मेकॉन बनाम बिरसा क्लब कोकर (1.30 बजे), देव कमल बजरा बनाम स्वर्णरेखा एफसी (2.30 बजे)
हटिया रेलवे ग्राउंड: नामकुम बनाम जय जवान (1.30 बजे), अरगोड़ा बनाम अमर भारती (2.30 बजे)