+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
Latest Hindi NewsNews

14 फरवरी को राष्ट्रपति के रांची दौरे को लेकर सुरक्षा-चाक चौबंद रहेंगे

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। 14 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की रांची यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 15 फवरी को बीआईटी मेसरा के हीरक जयंती समारोह में उनके शामिल होने के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। सुरक्षा व्यवस्था तीन लेयर में होगी, जिसमें 1000 पुलिसकर्मी और 10 आईपीएस अधिकारी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, अर्द्धसैनिक बल, सेना के जवान, रैपिड एक्शन पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी मुस्तैद रहेंगी। ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा। राष्ट्रपति के काफिले के गुजरने से पहले कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा। विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट बनाए जाएंगे, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो। 14 फरवरी को राष्ट्रपति एयरपोर्ट से हरमू बाइपास होकर राजभवन पहुंचेंगी। इस दौरान आधा से एक घंटा पहले ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।

कई जगह बैरिकेडिंग भी की जाएगी

ट्रैफिक रोकने के लिए कई जगह बैरिकेडिंग भी की जाएगी। कई जगह ड्रॉप गेट बनाए जाएंगे। ट्रैफिक संभालने के लिए ट्रैफिक डीएसपी, इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मियों को हर रोड में तैनात किया जाएगा। उनकी सुरक्षा को लेकर डीआइजी सह सिटी एसएसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी, एएसपी सीसीआर सहित 10 आइपीएस, 20 से अधिक डीएसपी और काफी संख्या में जिला बल, स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर भी लगाए जाएंगे। रांची पुलिस, रैपिड एक्शन पुलिस, जैप, इको, जिला बल की लाठी पार्टी तैनात रहेगी। ऊंची इमारतों से भी सुरक्षाकर्मी निगहबानी में लगे रहेंगे। सेना के जवान भी अपने स्तर से जगह-जगह तैनात रहेंगे।

Leave a Response