– सरकार को बेवजह परेशान किया जा रहा है, इसलिए इस्तीफा दिया : सरफराज
– ED हेमंत सोरेन को अरेस्ट करती है तो कल्पना सोरेन का मुख्यमंत्री बनना तय
रांची! झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक सरफराज अहमद ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी के नेता सरफराज अहमद गांडेय विधानसभा सीट से विधायक थे. यह विधानसभा सीट अब 31 दिसंबर, 2023 से खाली हो चुका है. बता दें कि झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. हेमंत सरकार के विधायक सरफराज अहमद ने राज्य में चुनाव से कुछ समय पूर्व इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. लेकिन सरफराज अहमद का इस्तीफा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक बड़ा प्लान का हिस्सा है. आपको बता दे कि Ed ने हेमंत सोरेन को सातवां समन भेजा था, जिसमें उन्हें दो दिनों के अंदर जवाब देने को कहा था. लेकिन हेमंत सोरेन ने ED को कोई जवाब दो दिन के अंदर नहीं दिया. ED ने शुक्रवार रात को 7वाँ समन भेजकर 2 दिन के अंदर जवाब देने को कहा था. सीएम ने जवाब नहीं देकर ED को एक तरह से खुली चुनौती दे डाली. साथ ही साथ आगे के प्लान को भी तैयार कर लिया है, इसी कड़ी में गण्डेय के विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया. अगर ED हेमंत सोरेन को अरेस्ट करती है या फिर सीएम खुद पद को छोड़ देते है तो संभवत: झारखण्ड के मुख्यमंत्री के पद पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बना दिया जाएगा. फिर गांडेय से कल्पना सोरेन को चुनाव लड़ा दिया जाएगा. गांडेय jmm के लिए बहुत ही सुरक्षित सीट मानी जाती है. इसलिए सरफराज अहमद ने यह इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. 5 jan 2025 को झारखंड के पांचवीं विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इस लिहाज से सरफराज अहमद के इस्तीफा के बाद एक साल से ज्यादा का समय गण्डेय विधानसभा में चुनाव कराने के लिए बच जाएगा. इसी सीट पर कल्पना सोरेन को खड़ा कराकर jmm बाजी मार लेगी. सरफराज अहमद से जब NEWS BOX BHARAT ने बात की तो उन्होंने कहा कि मेरा इस्तीफा किसी की नाराजगी को लेकर नहीं है, मैं खुशी से इस्तीफा दिया हूं. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को बेवजह परेशान किया जा रहा है, इसी की मजबूती प्रदान करने के लिए मैंने अपना इस्तीफा दे दिया.