+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
Latest Hindi NewsNewsSocialSport

Sachin Tendulkar ने गर्ल्स फुटबॉलरों में भरा जोश | कहा- लड़कियों को खेलों में बढ़ावा दें | वे चेहरे पर मुस्कान लाएंगी

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। भारत रत्न व दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी डॉ. अंजलि तेंदुलकर के साथ शुक्रवार को सुबह-सुबह (8 बजे) रांची पहुंचे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर स्टार क्रिकेटर की एक झलक पाने को लेकर प्रशांसक बेतब दिखे। वे मीडिया से बात भी किए। फिर कड़ी सुरक्षा के बीच रांची के ओरमांझी के लिए निकल गए। सचिन गर्ल्स फुटबॉलरों में जोश भरने आए थे। जैसे ही सचिन का काफिला ओरमांझी पहुंचा, उनकी एक झलक देखने को लेकर हजारों लोग फुटबॉल ग्राउंड पहुंच गए। ग्राउंड में पहले से ही छोटी-छोटी लड़कियां सचिन को करीब से देखने व उनसे बात करने को लेकर बेताब थीं। सचिन और उनकी पत्नी अंजलि यहां युवा फाउंडेशन की फुटबॉल खिलाड़ी लड़कियों की हौसलाअफजाई के लिए आए थे।

मुझे अपना बचपन याद आ गया

युवा और सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन मिलकर लड़कियों को फुटबॉल का प्रशिक्षण देते हैं। तेंदुलकर और अंजलि ने फुटबॉल खिलाड़ियों से बातें भी की। खिलाड़ियों की चेहरे देखने लायक थी, हो भी क्यों न, इतने महाने खिलाड़ी से मिलने व बात करने का जो मौका मिला था। तेंदुलकर ने कहा कि बच्चों की ऊर्जा संक्रामक होती है। मैंने उन्हें कड़ी मेहनत करते और खेल का मजा लेते देखा तो मुझे अपना बचपन याद आ गया। उन्होंने कहा कि मैं कई बच्चों से प्रेरणा लेता हूं, क्योंकि उनके लिए यह सफर आसान नहीं था। उनके जीवन में भी कई दुश्वारियां हैं। कई बार उनका फुटबॉल खेलना माता पिता को पसंद नहीं आता। लेकिन मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि बच्चों को प्रोत्साहित करें, ये बच्चे उनके चेहरे पर मुस्कान लाएंगे। इस दौरान सचिन ने बच्चों के साथ मौज मस्ती कर फुटबॉल खेलकर आनंद उठाया।

Leave a Response