+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
News

रिसालदार शाह बाबा का 5 दिवसीय उर्स मेला: कव्वाल अजीम नाजा ने बांधा समां

Share the post

रांची। हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का 5 दिवसीय उर्स मेला शुरू हो गया। उर्स 05 से 09 अक्टूबर 2023 तक मनाया जाएगा। पांच दिवसीय उर्स को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। दरगाह कमेटी के महासचिव जावेद अनवर के आवास से चादर निकाली जाएगी। इससे पहले मेले की शोभा बढ़ाने आए मुंबई के कव्वाल अजीम नाजा और छोटे हाजी माजिद शोला ने डोरण्डा के सीरत मैदान में समां बांधा। अपने कव्वाली से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कव्वाली सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस मौके पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयुब गद्दी के अलावा कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे। 8 अक्टूबर को रात कव्वाली का प्रोग्राम शुरू होगा। इससे पहले सुबह में Jap-1 की ओर से चादर निकाली गई। इसी दिन रात में कव्वाली का प्रोग्राम शुरू होगा। मुंबई के अजीम नाजा और हाजी माजिद शोला के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा। कव्वाली का मुकाबला 9 अक्टूबर को भी चलेगा। इसके अलावा फातेहा खानी, मीलाद, लंगर खानी, तिलावत पंज सूरह कर हजऱत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के रूहे पाक को इसाले सवाब की जाएगी।

Leave a Response