+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
Latest Hindi News

ओबीसी आरक्षण के साथ 2025 में निकाय चुनाव: पिछड़ा आयोग की तैयारी जोरों पर

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

Jharkhan Municipal Elections in 2025 : झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव बुधवार को धनबाद पहुंंचे। सर्किट हाउस में उनके समर्थकों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में अध्यक्ष यादव ने राज्य में शीघ्र नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया के लिए ट्रिपल टेस्ट का कार्य चल रहा है और आयोग की टीम अभी राज्य के 15 जिलों का दौरा कर रही है। यादव ने कहा, वर्तमान में सभी वार्डों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसमें ओबीसी जाति वर्ग सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। धनबाद के सभी वार्डों में भी आयोग की टीम पहुँचेगी और बैठकें आयोजित की जाएँगी। उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में तैयार रिपोर्ट चुनाव आयोग को जल्द ही सौंप दी जाएगी। इस बार चुनाव में ओबीसी वर्ग को आरक्षण मिलना है, इसलिए यह रिपोर्ट विशेष महत्व रखती है।

मतदाता सूची में कई तथ्यों की जांच शेष

अध्यक्ष यादव ने बताया कि मतदाता सूची में कई तथ्यों की जांच शेष है, विशेषकर सूची में नामांकित व्यक्तियों के जाति वर्ग की सटीकता सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “यदि जाति वर्ग में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो उसे ठीक करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार के बारे में यादव ने कहा, हेमंत सरकार विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रयासरत है और उनकी विकास की मंशा स्पष्ट है। हालाँकि, सरकार जल्दबाजी में कोई काम नहीं करना चाहती, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि विकास की गति में कोई कमी न आए। अध्यक्ष यादव ने स्पष्ट किया कि नगर निकाय चुनाव वर्ष 2025 में ही होंगे, लेकिन उनसे पहले व्यापक तैयारियां आवश्यक हैं। उन्होंने इस चुनाव को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि चुनाव न हो पाने के कारण विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

Leave a Response