

रांची. ईरान में ईशनिंदा के आरोप में दुनियाभर में मशहूर पॉप सिंगर आमिर तातालू को मौत की सजा सुनाई गई है. आमिर तातालू पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने का आरोप लगा था, जिसे ईरान की सुप्रीम कोर्ट ने सही पाया और उन्हें दोषी करार दिया. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ईशनिंदा सहित अन्य अपराधों के लिए ततालू को पहले 5 साल की सजा सुनाई थी, लेकिन इस सजा पर अभियोजक की आपत्ति को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. अब उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है. पॉप सिंगर आमिर तातालू अभी ईरान में ही हिरासत में हैं. जिन्हें करीब डेढ़ साल पहले प्रत्यर्पित कराके लाया गया था.
add a comment