+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, April 16, 2025
CrimeLatest Hindi NewsNews

देर रात तक प्रदर्शन कर रहे सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा

रांची। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के 2 छात्रों की हादसे में मौत को लेकर प्रदर्शन कर रहे विश्वविद्यालय के छात्रों पर देर रात पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें कई छात्र घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 1 बजे पुलिस ने लाठीचार्ज कर सड़क को जाम किए छात्रों को हटाया। लाठीचार्ज के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं, शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। दोनों के परिजन देर रात कोलकाता से रांची पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार केके राव भी आंदोलनरत छात्रों के साथ थे। बुधवार को CUJ के दो छात्रों की एक्सीडेंट में मौत के बाद विश्वविद्याल के छात्र-छात्राएं अपने मांग को लेकर सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं दोनों साथियों के शव के साथ पिछले कई घंटे से सड़क जाम कर बैठे गए थे। छात्रों की मांग है कि सीयूजे के वीसी और रांची उपायुक्त उन लोगों की मांग को सुने और इस पर सार्थक पहल करें। प्रदर्शनकारी छात्र मुरगू पुल के डिवाइडर में ही बैठ गए। बता दें कि बुधवार को मांडर थाना क्षेत्र के मालटोटी पुल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक और युवती को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी ऐश्वर्या बसाक और देवदास मंडल के रूप में हुई। दोनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के छात्र थे। यह हादसा तब हुआ जब वे दोनों कॉलेज जा रहे थे।

क्या है पूरा मामला

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक पर सवार सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दोनों छात्र पुल के पास बने डायवर्सन से गुजर रहे थे, इसी दौरान एक मालवाहक ट्रक ने दोनों को पीछे से कुचल दिया। दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर और खलासी भाग गए। हादसे में मरने वाले दोनों छात्रों में से ऐश्वर्या पश्चिम बंगाल के हावड़ा व देवदास बंगाल के सुंदरबन का रहने वाला था। दोनों मांडर में मकान किराए पर लेकर रहते थे और वहां से रोजाना सेंट्रल यूनिवर्सिटी में क्लास करने आते थे। देवदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था, जबकि ऐश्वर्या जियो इंफॉर्मेटिक्स में एमएससी कर रही थीं।

Leave a Response