+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
CrimeLatest Hindi NewsNews

गिरिडीह में दो पक्षों के बीच पथराव | पुलिस ने हालात को काबू में किया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। गिरिडीह जिला के घोड़थंभा में दो पक्षों के बीच पथराव की घटना घटी है। इस दौरान आगजनी भी की गई है। आग दुकानों के अलावा बाइक में लगायी गई। दुकान व बाइक में लगायी गई आग को बुझाने के लिए अग्निशमन की टीम को बुलाया गया है। वहीं, पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। जिले के अन्य थाना की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। स्थिति को देखते हुए गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार के अलावा खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के साथ घोड़थंभा ओपी, धनवार, हीरोडीह, जमुआ के अलावा कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया है। घटना को लेकर पदाधिकारियों का कहना है कि दो पक्ष में विवाद के बाद पथराव हुई। स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है। विवाद के पीछे की वजह क्या रही है इसका पता लगाया जा रहा है। उपद्रव करनेवालों को भी चिन्हित किया जाएगा, दोनों पक्ष से शांति की अपील की गई है।

Leave a Response