

रांची। एटीएस व रांची पुलिस ने एदहातू के जमीन कारोबारी बिट्टू खान के हत्याकांड में शामिल अपराधी रणविजय सिंह को लालपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि 2 माह पहले बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातू में बिट्टू खान की हत्या अखड़ा के पास कर दी गई थी। शाम में करीब 5 बजे अपराधियों ने बिट्टू खान को गोलियों से छलनी कर दिया था। मौके पर ही बिट्टू खान की मौत हो गई थी। 6 गोली बिट्टू को मारी गई थी। इसके बाद पुलिस ने 2 सप्ताह पहले हत्या में शामिल मोस्ट वांटेड अपराधी रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी को गिरफ्तार व कुख्यात मल्लिक और शुभम विश्वकर्मा को पकड़ा गया था। तीनों को रांची पुलिस और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया था। रोहित मुंडा और अभिषेक मल्लिक को बोकारो से व शुभम विश्वकर्मा को रांची से गिरफ्तार किया गया था। सबसे पहले हरमू मुक्तिधाम से शुभम विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में एटीएस को यह जानकारी मिली कि बीड़ी और मल्लिक बोकारो में पनाह लिए हुए हैं। जिसके बाद आनन फानन में एटीएस और रांची पुलिस की एक टीम देर रात बोकारो पहुंची, जहां सेक्टर आठ के एक मकान में पनाह लिए बीड़ी और मल्लिक को बोकारो पुलिस की सहायता से धर दबोचा गया था।कुख्यात रोहित मुंडा उर्फ बीड़ी झारखंड पुलिस में कार्यरत एक हवलदार का बेटा है। बीड़ी कुख्यात कालू लामा गिरोह का मुख्य शूटर था। लामा की हत्या लव कुश गैंग के द्वारा कर दी गई थी, जिसके बाद बीड़ी ने आतंक मचा रखा था। लामा का बदला लेने के लिए बीड़ी ने अपने साथियों के साथ रांची में सड़कों पर खुलेआम गोलियां चलाकर हत्याएं की। रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के एदलहातु में जमीन कारोबारी धवन राम, बिट्टू खान की हत्या बीड़ी के द्वारा भीड़ के बीच की गई थी।