पाकुड़ में चौकीदार के पद नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 30 नवंबर व 1 दिसंबर को पुलिस लाईन मैदान में
सुबह 5 बजे से प्रक्रिया शुरू होगी
रांची। पाकुड़ में चौकीदार के पद नियुक्ति के लिए प्रशासन के द्वारा बचे हुए अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा लेने की तिथि निर्धारित कर दी गई है। 30 नवंबर व 1 दिसंबर को पुलिस लाईन मैदान पाकुड़ में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। इसे लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उपायुक्त मनीष कुमार ने चौकीदार के पद पर नियुक्ति को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन को सफल बनाने के लिए कई बिंदुओं पर गहनता पूर्वक विचार-विमर्श किया। तय किया गया कि कड़ी सुरक्षा व निगरानी के बीच अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। सुबह 5 बजे से इसकी प्रक्रिया शुरू होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए डीसी ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगा
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों एवं ड्यूटी में तैनात सरकारी कर्मियों के अलावा किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगा। आयोजन स्थल पर किसी भी बाहरी व्यक्ति की मौजूदगी नहीं रहेगी। दौड़ में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा कोई एक पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लेकर आएंगे। प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए वीडियोग्राफी करायी जाएगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पेयजल व अन्य आवश्यक व्यवस्था रहेगी। आकस्मिक सेवा में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी।
पुलिस लाईन मैदान का निरीक्षण
जिले में चौकीदार की बहाली से होने वाले दौड़ की तैयारी को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा पुलिस लाईन मैदान का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त ने चौकीदार की बहाली से संबंधित होने वाले दौड़ की सारी तैयारी सुदृढ़ करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो, इसकी तैयारी सुनिश्चित कर लेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया,परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पूर्ति, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़ डीएन आजाद, पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।