+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
Latest Hindi NewsNewsPolitics

एकजुटता का प्रदर्शन : मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा- इरफान अंसारी मेरे छोटे भाई हैं

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड विधानसभा में मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और सुदिव्य कुमार सोनू ने पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मीडिया के समक्ष एकता दिखाई। शनिवार को सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने से पूर्व, दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर मतभेदों की अफवाहों को निराधार बताया। उन्होंने आपसी संबंधों को “बड़े-छोटे भाई” के रूप में परिभाषित करते हुए स्पष्ट किया कि उनकी प्रतिस्पर्धा विपक्षी दल भाजपा के साथ है, न कि आपसी। गौरतलब है कि 21 मार्च को विधानसभा सत्र के दौरान हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल के ये दोनों सदस्य आमने-सामने आ गए थे। डॉ. अंसारी ने सुदिव्य कुमार पर सदन की कार्यवाही में बार-बार हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था। जवाब में सुदिव्य ने यह कहकर संयम बरतने की सलाह दी थी कि “सदन किसी व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं होता।”

मीडिया को संयुक्त बयान

अगले दिन यानी शनिवार को सुदिव्य कुमार ने पत्रकारों से चर्चा में डॉ. इरफान अंसारी को “छोटे भाई” बताया और कहा, “हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। सत्ता पक्ष की जिम्मेदारी है कि सदन का संचालन सुचारु रूप से हो। इसी क्रम में डॉ. अंसारी ने भी सुदिव्य को “बड़े भाई” की संज्ञा देते हुए कहा कि हमारा एकमात्र लक्ष्य भाजपा को प्रभावी ढंग से चुनौती देना है। हम एक-दूसरे के पूरक हैं।

Leave a Response